पलामू। बिहार के बौद्ध गया में 4 से 7 मई तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम में द कराटे एकेडमी की खिलाड़ी काजल कुमारी ने भाग लेकर इतिहास रच दिया। फरी सोती खेलते हुए फाइनल राउंड में काजल ने महाराष्ट्र से 38 प्वाइंट से हराते हुए झारखंड राज्य के लिए स्वर्ण पदक जीता।
गुरूवार को काजल ने कहा कि ये जीत मेरे माता पिता और गुरु के आशीर्वाद का श्रेय है। मैं पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में अपना नाम बनाना चाहती थी। काजल के पिता ओम प्रकाश कुमार सीआरपीएफ के 183 बटालियन, पुलमावा में पोस्टेड है। अपनी बेटी की जीत की खुशी में उन्होंने कहा कि काजल की मेहनत रंग ला रही है, इसका सपना ओलंपिक में जानें का है। काजल की मां ममता देवी ने कहा कि काजल खेल, पढ़ाई और घर के जिम्मेवारियों को बहुत ही अच्छे से बैलेंस करके चलती है।
पलामू गतका संघ के अध्यक्ष सोनू नामधारी ने काजल को फोन कर के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पलामू जिला आपकी मेहनत के बदौलत आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सचिव सह द कराटे एकेडमी के निदेशक सुमित बर्मन ने कहा की खेलो इंडिया यूथ गेम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बनाया गया प्रतियोगिता है, जिसमें चयन होने की प्रक्रिया ही बहुत ही टेढ़ी खीर है। ऐसे प्रतियोगिता में जाना और स्वर्ण पदक लाना यह काबिलियत तारीफ है। झारखंड सरकार की ओर से काजल को खेल प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
झारखंड गतका संघ के अध्यक्ष केशव कुमार होडिया, सचिव विद्या कोऑर्डिनेटर पप्पू सिंह ने काजल को फोन कर के बधाई दी। संघ के उपाध्यक्ष गुरबीर सिंह, प्रदीप नारायण, बबलू चावला, सनत चटर्जी, प्रदीप मेहता, सह सचिव मन्नत बग्गा, दीपेंद्र सिंह, अमरेश कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी, सदस्य पीयूष कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।