देवघर। जिले के पालोजोरी ब्लॉक में महिला प्रमुख उषा किरण मरांडी के साथ पालोजोरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी आमिर हमजा द्वारा की गई बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीडीओ द्वारा की गई बदसलूकी के विरोध में प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों ने पालोजोरी प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

बीडीओ आमिर हमजा पर महिला प्रमुख उषा किरण मरांडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रखंड में चल रहे भ्रष्टाचार और मनमानी को लेकर जब वह बीडीओ के पास शिकायत करने गईं तो बीडीओ आमिर हमजा द्वारा यह कहकर कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया कि आपका चेहरा देखते ही उनका दिमाग खराब हो जाता है।

यह कहते हुए बीडीओ साहब उन पर आग बबूला हो गए और उन्हें कार्यालय से बाहर निकाल दिया। शिकायतकर्ता उषा किरण मरांडी ने बताया कि बीडीओ आमिर हमजा आए दिन स्थानीय लोगों के साथ बदसलूकी करते हैं और उनकी शिकायत भी आती रहती है। इसीलिए आज पंचायत समिति सदस्य के लोगों ने प्रखंड कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया है। यह मांग कर रहे हैं कि जब तक इस बीडीओ को नहीं हटाया जाएगा तब तक धरना समाप्त नहीं होगा।

वहीं पंचायत समिति सदस्यों के धरना प्रदर्शन को मजबूत करते हुए स्थानीय विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि बीडीओ की शिकायत उनके पास भी कई बार आई है। वह ब्लॉक की कई मीटिंग में पदाधिकारी के साथ गलत भाषा में बात भी करते हैं। बीडीओ के इस तरह के व्यवहार को देखते हुए विधायक द्वारा भी कई बार उन्हें फटकार लगाई गई है लेकिन बीडीओ आमिर हमजा अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जो विरोध प्रदर्शन शुरू किया है यह जायज है। विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि वह सरकार से मांग करेंगे कि बीडीओ को उनके पद से हटाकर कहीं पर पारा शिक्षक बना दिया जाए।

वह कहीं से भी राज्य के अधिकारी बनने लायक नहीं हैं। वहीं विधायक चुन्ना सिंह ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से बीडीओ आमिर हमजा आए दिन स्थानीय लोगों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाए उसके बाद उनसे शो-कॉज पूछा जाए। बता दें कि धरना प्रदर्शन में बैठे पंचायत समिति के सदस्यों ने कहा कि बीडीओ पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version