पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अराजकीय संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक – शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन मद में 2.19 अरब रुपये (दो अरब, उन्नीस करोड़, उनहत्तर लाख रुपये) की राशि सहायक अनुदान स्वरूप स्वीकृत की गई है। इस राशि में से तत्काल 72.49 करोड़ (बहत्तर करोड़ उनचास लाख सतहत्तर हजार रुपये) जारी कर दिये गए हैं।

सम्राट चौधरी वे बताया कि यह राशि सीधे शिक्षकों – कर्मचारियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भुगतान केवल विधिवत रूप से स्वीकृत पदों पर कार्यरत कर्मियों को ही किया जाए।

उन्होंने कहा- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को निर्देशित किया गया है कि वे इस राशि के भुगतान, लेखा-जोखा तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र में पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करें।

उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्ध संसाधन प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, जिससे संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत संस्थानों को भी सशक्त बनाया जा सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version