रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को जैक सभागार में मैट्रिक परीक्षा-2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने जारी किया। इस साल परीक्षा में कुल 91.7 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।
राज्य के छात्र- छात्रा अपना रिजल्ट जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट जैक डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट आईएन पर या डिजिलॉकर पर रिजल्ट देख सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस बार 4.33 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।
पांच जिलों का परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर
जैक बोर्ड के 10वीं परीक्षा परिणाम में झारखंड के पांच जिलों ने बाजी मारी है। प्रदेश के पांच जिले कोडरमा, पाकुड़, जामताड़ा, लातेहार और साहिबगंज का परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर रहा है।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट जैक डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट आईएन जाएं और होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर भरें।
इससे छात्र- छात्राओं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। इसे वे डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले सकते हैं।