हजारीबाग: जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार की स्कार्पियो गुरुवार को हाइवे पर मुकुंदगंज के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इसी गाड़ी की चपेट में आने से डेमोटांड़ स्थित सत्यम फीड का सुपरवाइजर रितेश कुमार गुप्ता (35) की मौके पर ही मौत हो गयी। इस दुघर्टना में स्कॉर्पियो सवार एसपी प्रभात कुमार, बॉडीगार्ड उज्जवल कुमार (30), रामसिंह टूटी (30) और ड्राइवर सोना राम कुजूर (23) घायल हो गये। रितेश बिहार के नालंदा जिले के नुरसराय थाना क्षेत्र के गणपुरा गांव निवासी सहदेव प्रसाद गुप्ता के पुत्र थे। एसपी की पत्नी को भी आंशिक चोटें आयीं। सभी को सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया।
जहां से उज्जवल कुमार और चालक सोनाराम कुजूर को रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं, एसपी प्रभात कुमार, पत्नी के साथ हजारीबाग एसपी कोठी चले गये। बाद में एसपी को भी रांची में इलाज के लिए लाया गया। एसपी जमशेदपुर से बिहार के मुजफ्फरपुर वैशाली अपने घर जा रहे थे। इस संबंध में मृतक के भाई ने ड्राइवर के खिलाफ मुफ्फसिल थाने में मामला दर्ज कराया है। मॉर्निंग वाक पर निकला था रितेश: एसपी प्रभात कुमार स्कार्पियो से सुबह जमशेदपुर से वैशाली जाने के लिए निकले।
लगभग सात बजे जैसे ही मुकुंदगंज स्थित वास्तु विहार के पास पहुंचे। मॉर्निंग वॉक पर निकले रितेश रोड पार करने के क्रम में अचानक गाड़ी के सामने आ गये। जब तक ड्राइवर गाड़ी को रोक पाता, रितेश वाहन से कुचल गया। इसी क्रम में स्कॉर्पियो तीन बार पलटी और 40 फीट दूर खेत में जा गिरी। स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सीसीआर वाहन सदर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी सुमन कुमार, एसआई उपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। एसपी सहित सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया। घटना की सूचना पाकर सदर विस के विधायक मनीष जायसवाल सदर अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना और सत्यम सीड्स के संचालक सुधीर कुमार से बात कर घटना की जानकारी परिजनों को देते ढांढस बांधाया। मृतक रीतेश के पत्नी सहित तीन बच्चें हैं। सीड्स एसोशिएशन को सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा देने की मांग की।