कोच्चि: कोच्चि मेट्रो की पहली यात्रा करने के लिए यहां सोमवार को सुबह से ही लोगों की लंबी कतार दिखी। मेट्रो ने यहां अपना वाणिज्यिक परिचालन सोमवार से शुरू कर दिया है। सर्वाधिक भीड़ मेट्रो के दो स्टेशनों अलुवा तथा पलारिवातोम पर देखी गई। इन दोनों स्ट्रेशनों के बीच ही मेट्रो रेल का परिचालन हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ड्रीम प्रोजेक्ट का शनिवार को लोकार्पण किया था।
एक महिला ने संवाददाताओं से कहा, हमने सबसे पहले टिकट लिया और मेट्रो रेल में सबसे पहले दाखिल हुए। हम यहां सुबह 4.45 बजे ही पहुंच गए थे और पहली ट्रेन की यात्रा की, जो अलुवा के लिए सुबह छह बजे रवाना हुई। यह बेहतरीन अनुभव था।
मेट्रो रेल का परिचालन अलुवा तथा पलारिवातोम के बीच हो रहा है। दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 13 किलोमीटर है और प्रत्येक 10 मिनट के अंतराल पर ट्रेन रवाना होगी। मेट्रो का परिचलान रोजाना सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक होगा।
दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी तय करने में 20 मिनट का वक्त लगता है और टिकट का न्यूनतम मूल्य 10 रुपये, जबकि अधिकतम मूल्य 40 रुपये है।
कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एलियास जॉर्ज ने कहा, टिकट जारी करते हुए प्रारंभ में कुछ परेशानी आई, लेकिन कुछ ही मिनटों में इसका समाधान हो गया और सबकुछ योजनाबद्ध तरीके से हो रहा है।