भुरकुंडा: बासल थाना क्षेत्र के मां पंचबहिनी मंदिर के समीप फोरलेन पर बीती रात स्कॉर्पियो और टर्बो ट्रक में टक्कर हो गयी। इसमें स्कॉर्पियो पर सवार छह लोगों में से दो की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो जेएच 05 एक्यू 2121 पर सवार लोग टूटी झरना मंदिर से शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर खलारी लौट रहे थे। इस दौरान फोरलेन टर्निंग पर टर्बो ट्रक से टक्कर हो गयी। घटना में सावन गोप और महावीर महतो की मौत हो गयी। सूचना मिलने के बाद बासल पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में कर लिया। घायलों को रिम्स भेजा गया। ट्रर्बो चालक फरार बताया जा रहा है।