शिमला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक खिलाड़ी को सम्मान देते हुए उनके नाम पर नए क्रिकेट स्टेडियम के पवेलियन का नाम रखा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एचपीसीए ने शनिवार को बताया कि गुम्मा स्टेडियम के एक पवेलियन का नाम महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा के नाम पर रखा गया है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर और बल्लेबाज सुषमा वर्मा हिमाचल प्रदेश के शिमला की ही रहने वाली हैं। इस स्टेडियम का उद्घाटन बीसीसीआई और एचपीसीए के पूर्व अध्यक्ष और केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी से सांसद अनुराग ठाकुर एक जून को किया था।

महिला खिलाड़ी के नाम पर पवेलियन का नाम रखने के फैसले को लेकर एचपीसीए के निदेशक आर.पी. सिंह ने कहा कि खिलाड़ी के नाम पर पवेलियन का नाम रखना युवा खिलाड़ियों के प्रेरणादायक होगा। आपको बता दें कि शिमला की वादियों में जन्मी सुषमा वर्मा हिमाचल प्रदेश की पहली महिला क्रिकेटर हैं,  जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज और विकेटकीपर सुषमा वर्मा ने 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। जिस गुम्मा स्टेडियम के पवेलियन का नाम सुषमा के नाम पर रखा गया है वह शिमला से 60 किलोमीटर की दूरी पर समुद्री स्तर से 5,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version