मेरठ के एक डेंटर काॅलेज में कश्मीरी छात्रों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। मौके पर पहुंचे विहिप कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के काॅलेज से निष्कासन की मांग की।
काॅलेज के स्थानीय छात्रों का आरोप है कि दो दिन पूर्व आइसीसी चैंपियनशिप में पाकिस्तान की जीत के बाद हाॅस्टल में रहने वाले कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। विरोध करने पर वह स्थानीय छात्रों के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। दो दिन से इस बात को लेकर तनातनी चल रही थी। आरोप है कि बुधवार को कश्मीरी छात्रों ने धमकी दी कि जिस तरह वह कश्मीर में पत्थरबाजी करके सेना को खदेड़ते हैं, उसी तरह काॅलेज से स्थानीय छात्रों को खदेड़ देंगे।
मामले की जानकारी मिलने पर विश्व हिन्दू परिषद के नेता बलराज डूंगर और गोपाल शर्मा काॅलेज पहुंच गए। उन्होंने प्राचार्य सुमित मल्होत्रा से मिलकर आरोपी कश्मीरी छात्रों को काॅलेज से निकालने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्राचार्य ने लिखित में शिकायत मिलने पर आरोपियों को काॅलेज से रस्टीकेट करने का आश्वासन दिया है।