नई दिल्ली: देश की राजनीति में विवाद और बातें करने वाली आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति में कहाँ पर हैं, इसको लेकर बड़े सवाल किये जा रहे हैं। आप के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल पर तंज कसते हुए सवाल किया।
बतादें कि राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर जहाँ देश की सभी पार्टियों ने दिल्ली में जमघट लगा रखा है, वहीँ ऐसे में दिल्ली की सत्ता अपर काबिज आम आदमी पार्टी ही इस राष्ट्रपति चुनाव में कहीं नजर नहीं आ रही है। आप ने तो विपक्ष में दिख रही है और न ही सत्ताधारी दल के निकट। ऐसे में दिल्ली के पूर्ण मंत्री कपिल मिश्रा आप संयोजक पर चुटकी लेते हुए सवाल किया कि हर जगह आगे रहने वाली आप और मुखिया अरविंद केजरीवाल खामोश क्यों हैं, क्या उनकी बिरादरी के लोगों ने उन्हें अपनी जमात से बाहर कर दिया है।
दरअसल 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। आज शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार ने नामांकन भी कर दिया है। वहीँ यूपीए के उम्मीदवार भी नामांकन करने वाले हैं। दोनों ही पक्ष गठजोड़ और समर्थन हासिल करने में लगी हैं लेकिन आम आदमी पार्टी को कोई पूछने भी नहीं आ रहा है। ऐसे में कपिल मिश्रा केजरीवाल का जमकर मखौल उड़ा रहे हैं। कपिल ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में आप किसी सपोर्ट कर रहे हैं जिन्होंने आपको अपनी जमात में खड़ा अभी नहीं होने दिया, उन्हें या एनडीए के उम्मीदवार को।
बतादें कि आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल को विपक्ष की नेता सोनिया गांधी ने केजरीवाल को जगह ही नहीं दी, कारण यह था कि अरविन्द केजरीवाल विपक्ष के लगभग सभी दलों को लेकर टिप्पणी कर चुके हैं।
ऐसे में सोनिया ने अरविन्द को अपने पाले में न लेना ही उचित समझा, वहीँ केजरीवाल ने तो खूब कोशिश की विपक्ष में शामिल होने के लिए लेकिन दुर्भाग्य देखिये कि ‘आप’ को राष्ट्रपति चुनाव पर कोई पूछ भी नहीं रहा है। ऐसे में उनके धुर विरोधी कपिल मिश्रा केजरीवाल के खुलकर मजे ले रहे हैं।