धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) में धनबाद मंडल अंतर्गत धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर गुरुवार यानी 15 जून से ट्रेनों का परिचालन बंद हो जायेगा। उक्त जानकारी पूमरे के जनसंपर्क अधिकारी अरविंद रजक ने दी। रजक ने शनिवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इसका आदेश जारी कर दिया है। डीजीएमएस, जिला प्रशासन और रेलवे बोर्ड की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गयी है। पीएमओ के इस आदेश के साथ ही धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन इतिहास बन जायेगा।
गौरतलब हो कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के दोनों ओर आबादी है। धनबाद जिले के कई छोटे कस्बे गोधर, केंदुआ, कतरास, फुलवारटांड जैसे छोटे-बड़े 13 स्टेशन पड़ते हैं। रेलमार्ग के दोनों ओर कोयला खदान के अलावा भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की कॉलोनियां भी हैं। लिहाजा, सरकार कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहती। इसलिए ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है। हालांकि, सरकार के इस फैसले से इस रूट पर हर दिन यात्रा करनेवाले हजारों यात्री प्रभावित होंगे। फिलहाल इस रूट पर 54 यात्री ट्रेनें चलती हैं।