नई दिल्ली। कोरोना के एसिम्टोमैटिक मरीज यानि जिन्हें कोई लक्षण नहीं है, ऐसे लोगों से संक्रमण फैलने का खतरा कम है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के गैर लक्षण वाले मरीजों से कोरोना संक्रमण फैलने का प्रतिशत बेहद कम है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की तकनीकी प्रमुख मारिया वान ने जानकारी दी कि कई देशों से अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक गैर लक्षण वाले लोगों से संक्रमण फैलने के मामले कम मिले। विभिन्न देशों से इस संबंध में जमा किए आंकड़ों के अध्ययन से पता चलता है कि गैर लक्षण वाले मरीजों से संक्रमण फैलने का खतरा कम है। इस संबंध में अभी और अध्ययन किया जा रहा है।
कोरोना के 70 प्रतिशत मामले गैर लक्षण वाले होते हैं। ऐस मरीजों में लक्षण नहीं आते और न ही उन्हें इस बारे में पता चल पाता है। वहीं देश में आईसीएमआर द्वारा कराए जा रहे सीरो सर्वे की शुरुआती रिपोर्ट में 15 से 30 प्रतिशत गैर लक्षण वाले मरीजों होने की बात कही है।हालांकि आईसीएमआर ने इस बारे में अभी कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं जारी की है। लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट से आईसीएमआर की शुरुआती रिपोर्ट मेल खाती है।