New Delhi : अब जब पाकिस्तान में दो भारतीय अधिकारियों के गायब होने की खबर सामने आई है तो ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि कहीं यह पाकिस्तान की ओर से बदले की कार्रवाई तो नहीं है। जानकारी के मुताबिक, दोनों अधिकारी काम पर निकले थे, लेकिन ऑफिस तक नहीं पहुंचे। पाकिस्तान के अधिकारियों को इस बारे में सूचना दे दी गई है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही भारत में पाकिस्तान उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। जिसके बाद दोनों को पाकिस्तान डिपोर्ट किया गया था।