धनबाद । स्पेशल ट्रेन से झारखंड के विभिन्न जिलों के 81 श्रमिक बेंगलुरू से धनबाद पहुंचे। धनबाद डीसी अमित कुमार के निर्देश पर श्रमिकों को शारीरिक दूरी बनाकर प्लेटफार्म पर उतारा गया। प्लेटफार्म पर उन्हें फूड पैकेट और पानी उपलब्ध कराया गया। बाहर निकलते समय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सैनिटाइजर से हैंड वॉश कराए गए और मास्क दिया गया। श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 10 वाहनों का प्रबंध किया गया था। स्पेशल ट्रेन से धनबाद, साहेबगंज और जामताड़ा के दो-दो, बोकारो के 10, गिरिडीह के 22, हजारीबाग के 19, चतरा और दुमका के पांच-पांच, गोड्डा के 7, देवघर के 6 तथा पाकुड़ का एक श्रमिक धनबाद पहुंचे।
बेंगलुरु से धनबाद पहुंचे 81 प्रवासी श्रमिक
Previous Articleचीन ने लद्दाख से अरुणाचल तक तैनात किए लड़ाकू विमान
Next Article नशे के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान
Related Posts
Add A Comment