भुवनेश्वर: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ओडिशा में एक जन संवाद रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। अमित शाह ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम वर्चुअल रैलियों के जरिए लोगों से संपर्क कर रहे हैं।
अमित शाह ने यह भी कहा, ‘कई सरकारें दो तिहाई बहुमत के साथ आईं लेकिन किसी ने भी आर्टिकल 370 और 35ए हटाने का साहस नहीं दिखाया। 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सदन में बिल लाए फिर आर्टिकल 370 के साथ 35 ए के विशेषाधिकार को खत्म कर दिया गया।’ अमित शाह ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान 11 करोड़ लोगों को खाना उपलब्ध कराया। मैं तहे दिल से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उनकी टीम और सभी कार्यकर्ताों को शुभकामनाएं देता हूं।’