पलवल । महिला चिकित्सक की लापरवाही के कारण गर्भवती महिला की मौत हो गई। कैंप थाना पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत नामजद महिला चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच अधिकारी अजीत ने सोमवार को बताया कि यूपी के जिला अलीगढ़ के गांव जलालपुर निवासी बेनामी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपनी पत्नी कमलेश व बच्चों के साथ पलवल के राजीव नगर में किराए पर रहता है। पत्नी कमलेश दो-ढाई महिने की गर्भवती थी। गर्मी अधिक होने के कारण कमलेश की तबीयत खराब हो गई। सात जून को पीडि़त उपचार के लिए अपनी पत्नी को शमशाबाद स्थित दिव्या क्लीनिक की संचालक सविता के पास ले गया। सविता ने कमलेश का उपचार किया और घर भेज दिया।
लेकिन घर जाने के बाद पीडि़त की पत्नी की फिर से तबीयत अधिक खराब होने लगी। पीडि़त वापस अपनी पत्नी को दिव्या क्लीनिक पर ले आया। जहां पर महिला चिकित्सक सविता ने कमलेश को कहीं और ले जाने को कहा।
पीडि़त अपनी पत्नी को निजी नर्सिंग होम पर ले गया लेकिन वहां चिकित्सकों ने दाखिल करने से मना कर दिया। पीडि़त वापस अपनी पत्नी को दिव्या क्लीनिक पर ले आया। जहां पर सविता ने फिर उपचार के दौरान कमलेश को दवाई दी और इंजेक्शन लगाए। एक घंटे के बाद कमलेश की मौत हो गई। पीडि़त ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी की मौत डाक्टर सविता द्वारा दिए गए हैवी डोज इंजेक्शन व दवाइयों की वजह से हुई है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर महिला चिकित्सक सविता के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।