भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चीन-भारत विवाद के मुद्दे पर विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा है कि सबसे पहले कांग्रेस पार्टी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया और जमीन सरेंडर कर दी।
नड्डा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि सबसे पहले कांग्रेस पार्टी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चीन के सामने जमीन सरेंडर कर दी और जब डोकलाम हुआ तो राहुल गांधी चीनी दूतावास में मुलाकात के लिए गए और अब जब तनाव है तो राहुल गांधी देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सेना का मनोबल गिरा रहे हैं। क्या यह समझौते का असर है।
उल्लेखनीय है कि 2008 में बीजिंग ओलंपिक के दौरान जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी चीन गए थे, तब कांग्रेस पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच शी जिनपिंग की मौजूदगी में ही समझौता हुआ था। भाजपा इसी समझौते को आधार बनाकर कांग्रेस को लगातार घेर रही है।