चेन्नई, 23 जून (हि.स.)। उदगमंडलम (ऊटी) म्युनिसिपल कारपोरेशन मार्केट में सोमवार मध्य रात्रि के बाद सिलेंडर फटने से लगी आग में 63 दुकानें जलकर खाक हो गई।
ऊटी टाउन के सब इंस्पेक्टर एन. शशिकला ने बताया कि यह आग रात करीब पौने दो बजे लगी। इस आगजनी में कोई जन हानि नहीं हुई है। एक के बाद एक तीन सिलेंडर फ़टे, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की जानकारी मिलने पर अग्निशमन विभाग 10 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार मोती बोथरा घटना की जानकारी मिलने पर रात्रि सवा दो बजे घटनास्थल पर पहुंचे तो पुलिस ने उनको रोक दिया। बाद में उन्होंने कुछ दूरी से हादसे के फोटो अपने कैमरे में कैद किये। उनका कहना था कि आग लगने के बाद सभी स्ट्रीट लाइटें बन्द कर दी गई थी। बोथरा ने बताया कि इस मार्केट में 1200 से अधिक दुकानें हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।