नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार-2 की पहली कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें किसानों को लेकर बड़े फैसले लिए गए हैं। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए जो फैसला लिया है, उसका फायदा देश के करोड़ों किसानों को होगा। सरकार ने 14 खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 50-80 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। चालू वित्त वर्ष (2020-21) के लिए अब धान का समर्थन मूल्य बढ़कर 1868 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। जौ का समर्थन मूल्य 2620 रुपये, बाजरा का 2150 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। इसके अलावा रागी, मूंग, मूंगफली, सोयाबिन, तिल और कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 फीसदी बढ़ाया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version