साहेबगंज। साहेबगंज में अगवा अनाज व्यवसायी अरुण साह का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। अरुण साह 20 जून से लापता थे और परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी थी। लापता होने के एक दिन बाद अपहरणकर्ताओं ने परिवारवालों से 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। रविवार को अरुण साव का शव बोरियो प्रखंड के बरमसिया गांव में मिला। उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बरमसिया गांव पहुंची। पुलिस के साथ परिजन भी थे, जिन्होंने शव की पहचान अरुण साव के रूप में की।
छुड़ाने गये एएसआइ को अपराधियों ने मारी थी गोली
अगवा कारोबारी के परिजनों से अपहरणकर्ता फोन पर बार-बार फिरौती की मांग कर रहे थे। 30 लाख रुपये नहीं देने पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनों ने इस मामले में एक आॅडियो पुलिस को सौंपा था। परिजनों की शिकायत पर कारोबारी की सुरक्षित बरामदगी के लिए डीएसपी विजय कुजूर के नेतृत्व में पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी। शनिवार को सुराग मिलने पर पुलिस बरमसिया गांव पहुंची थी, जहां बदमाशों ने एएसआइ चंद्राय सोरेन को गोली मार दी। वहीं बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया। घायल एएसआइ को देर शाम साहेबगंज से एयरलिफ्ट कराकर रांची लाया गया, जहां रिम्स में उनका इलाज चल रहा है। डीआइजी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह केस पुलिस के लिए चुनौती है, हालांकि बहुत जल्द अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में कैंप कर रही है।
साहेबगंज में अगवा कारोबारी की गोली मार कर हत्या
Previous Articleचीन के मुद्दे पर पीएम ने देश को गुमराह किया: डॉ रामेश्वर उरांव
Next Article पूर्व डीजीपी, पत्नी और बेटे से पूछताछ की तैयारी
Related Posts
Add A Comment