रांची। झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को गुमराह किया है और देश से झूठ बोला है। पिछले दो महीने से चीनी सैनिक हमारे देश में घुसपैठ करते रहे हमारी फौज को ललकारते रहे, हमारे जवानों की शहादत भी हुई और प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई हमारी सीमा में घुस भी नहीं सकता। बॉर्डर पर चीनी सैनिक अभी भी मौजूद हैं, यह एक कड़वा सच है। श्री उरांव कांग्रेस भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री से सात बिंदुओं पर जवाब मांगा है। पूछा है कि वर्ष 2013 में चीन की शत्रुता के बावजूद पीएम मोदी ने फंड में चीनी धन क्यों प्राप्त किया है? क्या विवादास्पद कंपनी हुवाई से पीएम को सात करोड़ रुपये मिले हैं, क्या हुवाई का पीपुल्स लिबरेशन आर्मी चीन के साथ सीधा संबंध है? क्या चीन की कंपनी टिक- टॉक ने पीएम केयर्स फंड के लिए 30 करोड़ रुपये का दान दिया है? क्या पेटीएम के विवादास्पद कोष में 100 करोड़ रुपये में 38 फीसदी स्वामित्व चीनी का नहीं है? क्या चीनी कंपनी जियोमी ने विवादास्पद फंड के लिए 15 करोड का कॉमिटमेंट किया था। क्या चीनी कंपनी ओपो ने इस विवादास्पद कोष के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिया है? क्या प्रधानमंत्री मोदी ने पीएमएनआरएफ में प्राप्त दान को विवादास्पद पीएम केयर्स फंड में डायवर्ट कर दिया है और कितने सौ करोड़ की राशि डायवर्ट की गयी है ? कांग्रेस इन विंदुओं पर प्रधानमंत्री से जवाब चाहती है। डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रधानमंत्री से यह देश जानना चाहता है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में और प्रधानमंत्री के रूप में 11 बार चीनी दौरे पर किसलिए गये थे। डॉ उरांव ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि पूर्ववर्ती राज्य सरकार में फिजूलखर्ची और भ्रष्टाचार के आरोप सही साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में पैसे को मेटेरियल के रूप में खर्च किया गया।
इनकी थी उपस्थिति
संवाददाता सम्मेलन में झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मानस सिन्हा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू एवं वेद प्रकाश तिवारी उपस्थित थे।
चीन के मुद्दे पर पीएम ने देश को गुमराह किया: डॉ रामेश्वर उरांव
Previous Articleझारखंड की राजनीति में ‘चीन’ की इंट्री
Next Article साहेबगंज में अगवा कारोबारी की गोली मार कर हत्या
Related Posts
Add A Comment