रांची। पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की मुश्किलें बढ़नेवाली हैं। उनकी बहू रेखा मिश्रा द्वारा शनिवार को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के बाद अब पुलिस उनसे पूछताछ की तैयारी कर रही है। पूर्व डीजीपी के अलावा मामले में आरोपी बनायी गयीं उनकी पत्नी डॉ पूनम पांडेय और उनके पुत्र शुभांकर पांडेय से भी पुलिस पूछताछ करेगी। सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि फिलहाल प्राथमिकी में लगाये गये आरोपों की जांच रांची पुलिस कर रही है। जल्द ही आरोपियों से पूछताछ भी होगी। बता दें कि पूर्व डीजीपी की बहू रेखा मिश्रा ने अपनी ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में पूर्व डीजीपी के पुत्र को समलैंगिक बताया गया है और आरोप लगाया है कि वह अपनी पत्नी का चरित्र हनन करना चाहते थे। इस क्रम में प्रताड़ित करते थे।
पूर्व डीजीपी, पत्नी और बेटे से पूछताछ की तैयारी
Previous Articleसाहेबगंज में अगवा कारोबारी की गोली मार कर हत्या
Next Article चमरा लिंडा और बिट्टू सिंह से पूछताछ जल्द
Related Posts
Add A Comment