रांची। रांची के मांडर थाना क्षेत्र के चुन्द गांव के निकट सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की शिनाख्त पतराटोली गांव निवासी सोनू भगत और वीरेंद्र उरांव के रूप में की गई है। थाना प्रभारी राना जंग बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों बाइक से मनातू के बाड़े गांव से अपने घर लौट रहे थे। दोनों मेहमानी में गये थे। लौटने के क्रम में बाइक बिजली पोल से टकरा गयी। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।