शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाबली, वीर व योद्धा हैं। पूरे देश उनके साथ है लेकिन गलवान घाटी में हुई घटना के बाद पूरा देश गलवान घाटी का सत्य जानना चाहता है। इसलिए प्रधानमंत्री को खुद गलवान घाटी की सही जानकारी देश को बताना चाहिए।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि चीन ने एक भी गोली नहीं चलाई, फिर भी हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं। हमने किस तरह का उत्तर दिया है। चीन के कितने सैनिक मारे गए हैं। चीन ने हमारी कितनी जमीन पर कब्जा जमाया है। इन सभी प्रश्रों को लेकर देश के मन में संभ्रम कायम है। संजय राऊत ने कहा कि देश की रक्षा करने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री की ही रहती है। इससे पहले के प्रधानमंत्रियों ने देश के रक्षा की जिम्मेदारी निभाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र में भारी बहुमत प्राप्त है।उन्होंने कहा कि इतना ही पूरा देश इस समय प्रधानमंत्री के साथ है। चीन की दबंगई का जवाब कब दिया जाएगा, यह सवाल जनता के मन में है। इसलिए खुद प्रधानमंत्री को इन प्रश्रों का जवाब आम जनता को देना चाहिए।
गृहनिर्माण मंत्री जीतेंद्र आव्हाड ने कहा कि चीन को सबक सिखाया जाना आवश्यक है। इसलिए अब चुप बैठने का समय नहीं है। चीन को अब लाल आंख दिखाने का समय आ गया है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version