आजाद सिपाही संवाददाता

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना की तीसरी लहर से राज्य की जनता को सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा है कि इससे मुकाबले के लिए राज्य सरकार ने पुख्ता तैयारी की है। महामारी की दूसरी लहर के लगातार कम होने पर उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि आज भले ही अपने राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या पूरे देश में सबसे कम है, भले ही हमारी रिकवरी 98 प्रतिशत से ज्यादा है, पर खतरा अभी टला नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार छह से आठ सप्ताह में तीसरी लहर हमें परेशान कर सकती है। राज्य सरकार ने तीसरी लहर से लड़ाई हेतु तैयारियां पुख्ता कर ली है, पर आप सब के सहयोग के बिना यह सम्भव नहीं होगा। सीएम ने कहा कि लॉकडाउन में भले ही छूट दी गयी है, पर आप कोरोना गाइडलाइन का पालन पूरी सख्ती एवं मुस्तैदी से खुद भी करें और दूसरों को भी समझायें। टीकाकरण पर उन्होंने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार हम तेजी से वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया पर भी कार्य कर रहे हैं। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। अत: आप इसे पूरी तरह से निश्चिंत हो कर लगायें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version