पेशरार के बुलबुल में पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बिछाए गए बम विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत
किस्को,पेशरार/लोहरदगा। जिले के अति नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र में पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेसर बम के चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना दोपहर 04 की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेशरार थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बुलबुल निवासी 60 वर्षीय हीरालाल भगत ग्रामीणों के साथ मछली साग चुनने जंगल में गए हुए थे जिस दौरान हीरालाल भगत का पैर बम में पड़ने से बम विस्फोट कर गया जिससे मौके पर ही ग्रामीण हीरालाल भगत की मौत हो गई। हीरालाल भगत के मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इधर उग्रवादियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आए दिन जंगलों में बम लगा दिए जाने से किसी न किसी ग्रामीण चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठते हैं। इधर घटना की पुष्टि करते हुए पेशरार थाना प्रभारी ऋषिकांत शर्मा ने बताया कि घटना रविवार शाम की है जहां एक व्यक्ति की मौत बम विस्फोट से होने की सूचना मिली है। थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version