नई दिल्ली: राजधानी के लाजपत नगर मार्केट के एक शोरूम में शनिवार को भीषण आग लग गई. एक दमकल विभाग के अधिकारी ने इसकी सूचना दी है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं.
अधिकारियों ने कहा कि उन्हें लाजपत नगर मार्केट के ब्लॉक-1 सेंट्रल मार्केट से भीषण आग लगने की सूचना मिली.
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया, यहां के एक शोरूम में आग लगी हुई है. दमकल की 30 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. आगे की जानकारियों के मिलने का इंतजार किया जा रहा है.
एक महीने के लॉकडाउन के बाद बाजार फिर से खुलने के बाद की यह पहली घटना है.