आंदोलनरत सुरक्षाकर्मियों से जमीन पर बैठ कर मंत्री ने की वार्ता
रांची। 2018 में हटाये गये 155 सुरक्षाकर्मियों के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सकारात्मक पहल की। उन्होंने छह जुलाई को इसे लेकर उच्च स्तरीय बैठक भी बुलायी है। आंदोलनरत सुरक्षाकर्मियों से जमीन पर बैठ कर मंत्री ने वार्ता की। बता दें कि पिछली सरकार में इन सुरक्षाकर्मियों को सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से काम पर रखा गया था, जिन्हें बाद में हटा दिया गया। इसे लेकर सुरक्षाकर्मी आंदोलनरत थे। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिल कर समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगायी थी। मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि इस उच्च स्तरीय बैठक में अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह, एनएचएम के निदेशक डॉ रविशंकर शुक्ला, आउटसोर्सिंग एजेंसी के प्रबंधन के लोग, 155 आउटसोर्सिंग सुरक्षाकर्मियों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता होगी। इसमें समस्याओं का समाधान किया जायेगा। जब स्वास्थ्य मंत्री को पता चला कि ये लोग आवास पर आंदोलनरत हैं, तो उन्होंने अपनी मीटिंग को स्थगित करते हुए वार्ता के लिए पहुंचे और गाड़ी से उतर कर जमीन पर बैठ गये और उनसे बात करने लगे। अपने बीच जमीन पर बैठे हुए मंत्री को देख सुरक्षाकर्मी भी भावुक हो गये। सुरक्षाकर्मियों ने वार्ता के आश्वासन के बाद जिंदाबाद के नारे भी लगाये।