रांची।: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, रांची में बिजनेसमैन विष्णु अग्रवाल की भूमिका को लेकर सवाल उठाये गये हैं. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने राज्य सरकार से उनके खिलाफ जांच कराये जाने की अपील की है. निशिकांत ने ट्विटर पर सीएम हेमंत सोरेन से आग्रह करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में विष्णु अग्रवाल ने खूब मैनेजमेंट किया है. इसके पूरे कारोबार की जांच कराइये.
केंद्र सरकार का पैसा
निशिकांत दुबे के मुताबिक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार पैसा लगा रही है. इसमें विष्णु अग्रवाल का रोल संदिग्ध हैं. उनकी ओऱ से इन्वेस्ट किये जा रहे पैसों और प्रबंधन को लेकर जांच करने की जरूरत है. निशिकांत ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अलावा इडी, इनकम टैक्स विभाग और शहरी विकास मंत्रालय को भी अपने ट्वीट में टैग करते हुए जांच किये जाने को कहा है.