रांची। राज्यकर्मियों की प्रोन्नति में आ रही अड़चनों को जल्द दूर कर लिया जायेगा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम ने इस संबंध में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, प्रधान सचिव कार्मिक, प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग वंदना डाडेल एवं महाधिवक्ता श्री राजीव रंजन के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने राज्यकर्मियों की प्रोन्नति में आ रही अड़चनों को दूर करते हुए एक माह के अंदर नई नियमावली बनाने का निर्देश दिया है। इसके लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन होगा। समिति एससी/एसटी के प्रतिनिधित्व का अध्ययन कर अपना प्रतिवेदन देगी, जिसके आधार पर नई नियमावली का निर्माण होगा।
प्रोन्नति में आ रही अड़चनों को जल्द दूर करें : हेमंत सोरेन
Related Posts
Add A Comment