जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने एक और लेटर बम फोड़ा है। मैनहर्ट परामर्शी को हुए भुगतान में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को नोटिस भेजे जाने के बाद विधायक सरयू राय ने एक और पत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा है। इसमें बताया गया है कि झारखंड राज्य स्थापना दिवस 2016 और 2017 में टॉफी, टी-शर्ट, गीत-संगीत, साज-सज्जा के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला हुआ है। इस घोटाला के सभी केंद्रीय पात्र जमशेदपुर से जुड़े हैं। यह घोटाला वर्ष 2016 और 2017 में 15 नवंबर को हुए झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में स्कूली बच्चों के बीच टॉफी- टी शर्ट बाँटने और गीत-संगीत की महफिल सजाने तथा रांची शहर की साज-सज्जा से संबंधित हैं। इस घोटाला की जांच विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति कर रही है। इस मामले में झारखंड उच्च न्यायालय में भी एक रिट याचिका पर सुनवाई चल रही है।
मैनहर्ट से भी बड़ा है राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हुए टॉफी, टी-शर्ट, गीत-संगीत घोटाला
Related Posts
Add A Comment