रांची के मेन रोड में जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ। हिंसक भीड़ ने पथराव किया, जिसमें SSP एसके झा समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। महावीर मंदिर पर पत्थर चलाए। जान बचाने के लिए लोग मंदिर में छिप गए। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे। हवाई फायरिंग भी की। भीड़ ने विधायक अमित यादव के गाड़ी के कांच को फोड़ दिया।
अपने पूर्वनियोजित कार्यक्रम के तहत मुस्लिम संगठन शुक्रवार को BJP से निष्कासित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान का विरोध कर रहे थे। विरोध में सुबह से ही डेली मार्केट की 3000 से ज्यादा दुकानें पूरे दिन बंद रही। जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर गए। हाथों में इस्लाम और काला झंडा लेकर ये रांची की सड़कों पर प्रदर्शन करना चाहते थे।
सभी डेली मार्केट से फिरायलाल की तरफ बढ़ना चाह रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका तो ये डोरंडा की तरफ बढ़ने लगे। इसी दौरान भीड़ उग्र हो गई और इनकी पुलिस से भिड़ंत हो गई। उर्दू लाइब्रेरी और महावीर मंदिर के पास प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
DIG अनीश गुप्ता ने संभाला मोर्चा
स्थिति बिगड़ने के बाद रांची DIG अनीश गुप्ता ने मोर्चा संभाला। उनके साथ रांची DC छवि रंजन भी मौके पर पहुंचे। आंसू गैस के लगातार गोले दागे गए। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती मेन रोड में कर दी गई है। स्थिति बिगड़ने के बाद मेन रोड की लगभग 5 हजार से ज्यादा दुकानें बंद हो गई है। इसके साथ ही अपर बजार में भी इसका असर देखने को मिल रहा है।
कम पड़ गई पुलिस की तैयारियां
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस की तरफ से पुख्ता तैयारी की गई थी। इलाके में आधा दर्जन से अधिक ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। रेपिड एक्शन फोर्स व इको कंपनी की भी तैनाती की गई थी लेकिन ये सभी कम पड़ गई। सरकार की तरफ से अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।
गुरुवार की बैठक में ही बन गई थी रणनीति
गुरुवार को न्यू डेली मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन की बैठक हुई थी। बैठक में प्रदर्शन की पूरी रणनीति बन गई थी। बैठक में सभी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया था। इसके साथ ही जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शन का भी फैसला इसी बैठक में लिया गया था।
सुबह से हिंसा नहीं करने का दे रहे थे संदेश
वहीं मुस्लिम समुदाय का प्रबुद्ध वर्ग सुबह से हिंसा नहीं करने की अपील कर रहे थे। वे सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को शांति से प्रदर्शन करने की अपील कर रहे थे। किन्हीं के अपील का कोई असर नहीं हुआ। इस प्रदर्शन में बच्चे से बुजुर्ग लोग शामिल थे।
फिरायलाल से डायवर्ट की गई ट्रैफिक
फिरायलाल से मेन रोड की तरफ ट्रैफिक डायवर्ट कर दी गई है। फिलहाल इधर से किसी भी गाड़ियों की एंट्री नहीं दी जा रही है। वहीं शहर के अन्य इलाकों के ट्रैफिक पहले की तरह सामान्य हैं। मेन रोड और डोरंडा में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। हालांकि, सर्जना चौक और डेली मार्केट में सुबह से ही गाड़ियों को रोक दिया गया था।