भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में राजधानी रांची में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एकरा मस्जिद के पास से एमजी रोड पर जुलूस के दौरान भड़की हिंसा में गोली लगने से घायल युवक ने रिम्स में इलाज अधूरा छोड़कर फरार होने की कोशिश की लेकिन उसे रिम्स स्थित इमरजेंसी के पास से पकड़ लिया गया।

इस्लाम नगर निवासी साबिर अंसारी मेन रोड में उपद्रव के दौरान हुई फायरिंग में घायल हुआ था।बताया जाता है कि मेन रोड में उपद्रव के दौरान साबिर के पीठ में गोली लगी थी। उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था। रिम्स में डॉ विनीत के देखरेख में साबिर का इलाज चल रहा था। वह रविवार सुबह किसी को बिना कुछ बताए निकल गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version