मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत का बुधवार को जनपद के खतौली कस्बे में जोरदार स्वागत किया गया। वह श्रीकृष्ण मंदिर के 65वें वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे।

संतों ने शंख बजाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने श्री कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर के कार्यक्रम के बाद सरसंघचालक खतौली में ही संत समागम में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खतौली नगर कार्यवाह पवन कुमार ने बताया कि सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत खतौली के बाद मेरठ पहुंचेंगे। मेरठ के सरदार बल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में जल संरक्षण पर होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान नीर फाउंडेशन के संस्थापक रमनकांत की पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता परमार्थ निकेतन के संस्थापक स्वामी चिदानंद करेंगे। संगोष्ठी में काली नदी को पुनर्जीवित करने और जल संसाधनों को बचाने पर मंथन किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version