अररिया। रानीगंज थाना क्षेत्र के पहुंसरा गांव के वार्ड संख्या -5 में मूंगफली तोड़ने के लिए खेत में गई पांच साल की बच्ची को सोमवार को विषैले सांप के डंस लेने से उनकी मौत हो गई।

बच्ची ने सांप के काटने की जानकारी परिजनों को दी।जिसके बाद उसे आनन फानन में पहले रानीगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया,जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत को देखते हुए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहां चिकित्सकों ने शरीर में विष फेल जाने के कारण मौत हो जाने की जानकारी दी।

सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करने के कारण शरीर में धीरे धीरे पूरे शरीर में विष फेल जाने की बात कही।मृत बच्ची की पहचान पांच साल की बच्ची नाजिश खातून के रूप में की गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version