-थानेदार के बदलते ही बदल जाता है मोबाइल नम्बर
पूर्वी चंपारण। जिले के कई थानों को अपना सरकारी मोबाइल नम्बर आजतक नहीं मिल पाया है।इससे आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
लोगो का कहना है कि जिले के कुछ थानों में थानेदार के बदलते ही थाना का मोबाइल नम्बर बदल जाता है। जाहिर है बदले भी क्यों नही,कई थानों को सरकारी मोबाइल नम्बर आजतक मिला ही नही,नतीजतन एसएचओ का निजी नम्बर ही जनहित में जारी किया जाता है। ऐसे में थाना प्रभारी के बदलते ही इन थानों का मोबाइल नम्बर भी बदल जाता है। आश्चर्यजनक है कि इस जनहित से जुड़े इस मुद्दे पर अब तक किसी का ध्यान नही गया।किसी वरीय अधिकारी भी इस गंभीर विषय पर अपनी संवेदनशीलता दिखायी।
उल्लेखनीय है,कि जिले के अरेराज,रक्सौल,ढाका,चकिया व पकड़ीदयाल के साथ ही सदर अनुमंडल के कई ऐसे थाने हैं जिनका सरकारी मोबाइल नम्बर नही है।परिणामस्वरूप फोन पर किसी घटना की सूचना दे पाना लोगो के लिए असंभव है।सबसे बड़ी बात यह है,कि कई ऐसे थाने है,जो काफी संवेदनशील है,लेकिन वहां थानाध्यक्ष के नंबर से ही काम चलता है,जो उनके तबादले के साथ ही बदल जाते है।ऐसे में सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि इन थाना क्षेत्र के लोगो को कितनी परेशानी होती होगी।