रांची। आजसू पार्टी 30 जून को पूरे राज्य में हूल दिवस मनाएगी। इस अवसर पर हर प्रखंड एवं जिला कार्यालय तथा रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। आजसू पार्टी श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से संताल हूल के महानायक सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो सहित सभी अमर शहीदों की संघर्ष गाथा को जन-जन तक पहुंचाएगी।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने मंगलवार को कहा कि झारखंड क्रांतिकारियों की माटी है। इस वीरभूमि ने कभी भी बाहरी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं किया। जब-जब हमारे जल, जंगल, ज़मीन पर किसी ने अधिकार जमाना चाहा, तब-तब क्रांति का बिगुल फूंका गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version