बुसान। भारत ने मंगलवार को यहां एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप के शुरुआती मैच में मेजबान दक्षिण कोरिया पर 76-13 से बड़ी जीत दर्ज की।
सात खिताबों के साथ महाद्वीपीय चैंपियनशिप में सबसे सफल टीम, भारत ने अपने अभियान की शुरुआत दबदबे के साथ की। उसने पहले हाफ में लगातार नौ अंक जुटाकर दक्षिण कोरिया को दबाव में ला दिया।
कुल मिलाकर, पहले हाफ के अंत तक भारतीय टीम के 40 अंको के मुकाबले कोरियाई टीम केवल चार अंक ही जुटा सकी।
दूसरे हाफ में, दक्षिण कोरिया ने थोड़ी देर के लिए लड़ाई के संकेत दिए, लेकिन मोहित ने अपनी तेज रेड से भारत को 50 अंकों के करीब पहुंचा दिया।
भारत ने अंततः 63 अंकों की भारी बढ़त हासिल कर ली, जबकि कोरिया दूसरे हाफ में नौ अंक ही हासिल कर सका।
भारतीय टीम का आज का दूसरा मुकाबला चीनी ताइपे से शुरू हो चुका है।
एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप: भारत ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 76-13 से हराया
Related Posts
Add A Comment