अररिया। जोगबनी थाना क्षेत्र के बघुआ में बाबा बागेश्वरनाथ धाम शिव मंदिर निर्माण समिति की ओर से शिव मंदिर परिसर में रविवार को यूपीएससी परीक्षा में 17वां रैंक लाने वाले इंजीनियर अविनाश कुमार और उसके माता पिता का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
जिसमे बड़ी संख्या में बघुआ के ग्रामीण सहित जोगबनी और फारबिसगंज के लोगों ने भाग लिया और यूपीएससी टॉपर इंजीनियर अविनाश कुमार को शॉल ओढ़ाकर और बुके और माला पहनाकर बधाई दी गई।गांव के लाल के इस कामयाबी पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में ग्रामीणों में महिलाए भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।
बाबा बागेश्वरनाथ धाम शिव मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह के संयोजकत्व में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान,सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र ठाकुर,प्रो.क्रांति कुंवर,किशन दास,रजीउल्लाह उर्फ मुन्ना खान,संजय शर्मा,राकेश कुमार,अक्षय सिंह,प्रकाश चंद्र विश्वास,राजेश गुप्ता,पवन मिश्रा,सतीश आनंद आदि ने भाग लिया और कामयाबी पर अविनाश सहित उनके पिता अजय कुमार और मां प्रमिला देवी को सम्मानित किया गया।
यूपीएससी परीक्षा में 17 वां रैंक लाने वाले इंजीनियर अविनाश कुमार ने अपने माता पिता के साथ ग्रामीणों का इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वह अपने इन ग्रामीणों के अपेक्षाओं पर हमेशा खड़ा उतरने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। उन्होंने कहा कि दो बार असफल रहने के बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी थी और आत्मविश्वास के साथ तीसरी बार पीटी और फिर मेंस और इंटरव्यू दिया था।
उन्होंने अपने संबोधन में कोविड के उस काल को याद करते हुए कहा कि जब लोग भूखे प्यासे मिलों के सफर के लिए पैदल निकल गए थे और लोगों की नौकरियां जा रही थी तो उन्होंने कोलकाता पावर कारपोरेशन की अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और प्रण लिया कि यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करेगा।दो बार असफल रहने के बावजूद निराशा को आड़े हाथ नहीं आने दिया और तीसरी बार में सफल हुआ। मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में लोगों ने अविनाश के साथ उनके माता पिता को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।