रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी से कई और सफेदपोश चेहरे और बेइमान अधिकारी बेनकाब होंगे। बाबूलाल ने ट्वीट कर कहा कि अमित अग्रवाल इडी की कार्रवाई में दूसरी बार गिरफ्तार हुआ है। कई नौकरशाह उसे झारखंड की सत्ता का गॉड फादर, सुपर मुख्यमंत्री मान कर उसके आदेश पर गलत काम करते थे। अगर इडी गहराई से जांच करे, तो न जाने कितने नौकरशाहों के नाम सामने आयेंगे।

अमित और प्रेम प्रकाश के इशारे पर गलत करनेवाले छवि रंजन अकेले नहीं
बाबूलाल ने कहा कि कई अधिकारियों ने अन आॅफिशियल बातचीत में उन्हें बताया है कि अमित को गलत करने और सत्ता को चलाने के साथ ही केस-मुकदमा करवाने का ऐसा नशा चढ़ा हुआ था कि वह विरोध में उठनेवाली आवाज को दबाने के लिए छोटे-बड़े में कोई फर्क नहीं करता था। अमित रांची आने पर कहां रहता था, किन लोगों से मिलता था, कौन-कौन अफसर उससे रात के अंधेरे में मिलने के लिए लाइन लगाते थे। अमित और प्रेम प्रकाश की अंगुलियों के इशारे पर गलत करनेवाले छवि रंजन अकेले नहीं थे। आगे जांच बढ़ेगी, तो कई और बड़े चेहरे उजागर होंगे। अमित के स्वागत-सत्कार में पुलिस के दारोगा स्तर के अफसरों की अघोषित ड्यूटी और पुलिस की फौज किसके कहने पर कौन लगाता था, यह सब सामने आयेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version