रांची। झारखंड सरकार की 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ बुलाये गए झारखंड बंद के दूसरे दिन रविवार को सुबह से ही रांची के ग्रामीण इलाकों में बंद समर्थक सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के प्रमुख देवेंद्र नाथ महतो राहे, टाटीसिल्वे, बुंडू, सिल्ली में अपने समर्थकों के साथ दुकान और बाजार को बंद करा रहे। रांची जिला बुंडू स्थित टॉल प्लाजा के समीप एन एच 33 को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर ओरमांझी के पास रांची -पटना हाईवे को सुबह में जाम कर दिया था। लेकिन थाना प्रभारी ओरमांझी ने बताया कि सड़क कहीं जाम नहीं हुआ है। रांची में बंद के मद्देनजर सुबह से ही पुलिस हर चौक चौराहे पर तैनात हैं। रांची के शहरी इलाके में अब तक कहीं जीवन समर्थक सड़कों पर नहीं उतरे हैं। बंद के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाके में पेट्रोलिंग करते नजर आ रहे हैं।