वाराणसी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी आएंगे। शहर में आने के बाद मुख्यमंत्री विरदोपुर स्थित कैलाश मठ में आयोजित टिफिन बैठक में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे महा जनसम्पर्क अभियान के तहत इस कार्यक्रम में भागीदारी के बाद मुख्यमंत्री भाजपा के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।

मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में अफसरों के साथ विकास और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक भी कर सकते हैं। वह रात में जी-20 देशों के मेहमानों के साथ बातचीत कर आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे। शहर में प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह 10 बजे वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

उधर, जी-20 सम्मेलन में भाग लेने आ रहे प्रतिनिधि देशों के विकास मंत्रियों, डेलीगेट्स और अन्य विदेशी मेहमानों की आगवानी के लिए काशी तैयार है। पूरे शहर में उत्सव सरीखा माहौल है। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर शहर तक लाइटिंग और सजावट की गई है। एयरपोर्ट, रिंग रोड, बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल संकुल, नमो घाट, दशाश्वमेध घाट को दुल्हन की तरह सजाया गश है। शहर में जिन रूटों से मेहमान गुजरेंगे, इन सड़कों, तिराहों, चौराहों पर आकर्षक सजावट है। मार्ग किनारे पेड़ों पर भी फसाड लाइटिंग की गई है। नमो घाट से लगायत अस्सी तक के घाटों पर देव-दीपावली सरीखा नजारा दिखेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version