रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही है। इस मामले में व्यवसायी और न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल बुधवार को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच गए है। ईडी ने उन्हें समन भेजकर बुलाया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने विष्णु अग्रवाल से पूछताछ शुरू कर दी है।

इससे पूर्व में विष्णु अग्रवाल को आठ मई को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। वे कार्यालय गये भी थे, लेकिन बीमारी की वजह से उन्होंने समय की मांग की थी। इससे बाद फिर 13 जून को ईडी ने व्यवसायी को समन भेजकर कर 21 जून को ईडी के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय उपस्थित होने को कहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version