रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खराब मौसम के कारण मंगलवार को देवघर नहीं पहुंच पाए। देवघर में मुख्यमंत्री 524 करोड़ की लागत से सिकटिया मेगा लिफ्ट एरिगेशन योजना का शिलान्यास करना था लेकिन खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर रांची से उड़ान नहीं भर पाया। इस कारण शिलान्यास कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, पूर्व विधायक चुन्ना सिंह, झामुमो नेता परिमल सिंह, जिप अध्यक्ष किरण देवी समेत जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री, डीडीसी डॉ कुमार ताराचंद, एसडीओ आशीष अग्रवाल, प्रशिक्षु आईएएस अनिमेष रंजन समेत अन्य पदाधिकारी पहुंच गए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version