-आरकेडी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट में हुआ हादसा
-आॅपरेटर और फोरमैन की लापरवाही से गयी मजदूरों की जान
आजाद सिपाही संवाददाता
सिसई। गुमला जिले के सिसई में मंगलवार को एक अकल्पनीय हादसा हुआ। रेडवा स्थित आरकेडी कंट्रक्शन कंपनी के प्लांट में चल रही मिक्सर मशीन में पिस कर दो मजदूरों की मौत हो गयी। पहली नजर में यह हादसा आॅपरेटर और फोरमैन की लापरवाही से हुआ लगता है। मृतकों की पहचान बिरकेरा महुआटोली निवासी भरत गोप (16) और मुर्गू अंबाटोली निवासी प्रदीप उरांव (20) के रूप में हुई है। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे हुई घटना के बाद प्लांट में मौजूद सभी कर्मचारी फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण प्लांट पहुंचे और मशीनों में तोड़फोड़ की। भीड़ ने भाग रहे प्लांट के मैकेनिकल फोरमैन मनोरंजन जेना को खदेड़ कर पकड़ा और मारपीट करने लगे। इसी दौरान थानेदार आदित्य कुमार चौधरी दल-बल के साथ वहां पहुंचे और कर्मी को बचाया।
घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, सीओ अरुणिमा एक्का, इंस्पेक्टर अनुप केरकेट्टा, मनोज कुमार, सार्जेंट अर्जुन कुमार मार्था, भरनो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी, पुसो थाना प्रभारी सत्यम गुप्ता, करंज थाना प्रभारी आशीष भारती, पुलिस अधिकारी और जवान वहां पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझा कर मशीन में फंसे शवों को शाम चार बजे निकाला। आक्रोशित ग्रामीणों ने शाम करीब सवा पांच बजे प्लांट के दूसरे छोर पर खड़े एक हाइवा में आग लगाने का प्रयास किया। शाम को ग्रामीणों ने घटनास्थल के सामने एनएच को जाम कर दिया।

कैसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार एक बजे सभी मजदूरों की लंच की छुट्टी हुई। खाना खाने जा रहे भरत गोप और प्रदीप उरांव को सुपरवाइजर ने रोक कर मिक्सर मशीन की सफाई करने का आदेश दिया। दोनों मशीन के अंदर सफाई करने लगे। इसी दौरान मशीन में मेटेरियल लोड करने के लिए नीचे एक हाइवा लगा। इस पर सुपरवाइजर ने आॅपरेटर को मशीन चालू करने के लिए कहा। उसे भीतर काम कर रहे मजदूरों का ध्यान ही नहीं रहा। आॅपरेटर ने मशीन चालू कर दी। ऊपर सफाई कर रहे मजदूर चिल्लाने लगे, लेकिन मशीन की आवाज में उनकी आवाज आॅपरेटर सुन नहीं सका। टिफिन लेकर जा रहे कुछ मजदूर चिल्लाने की आवाज सुन कर लौटे और आॅपरेटर को मशीन बंद करने को कहा। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर जिप अध्यक्ष किरण बाड़ा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव, मुखिया बंदी राम उरांंव, चुमानी देवी, तारकेश्वर उरांव, चमरू उरांव सहित कई लोग मौके पर पहुंचे।

इसी साल मैट्रिक की परीक्षा पास की थी भरत ने
मृतक भरत गोप के पिता दशरथ गोप और मां अंजनी देवी ने बताया कि उनके इकलौते बेटे ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा पास की थी और सिसई कॉलेज में इंटर में नामांकन के लिए फॉर्म भरा था। वह दो महीने से आरकेडी कंस्ट्रक्शन में मजदूरी करता था। दशरथ भी मजदूर हैं।

इंटर पास किया था प्रदीप ने
मृतक प्रदीप उरांव के पिता फगुवा उरांव ने बताया कि उनके पुत्र ने इस साल इंटर की परीक्षा पास की थी। फगुवा उरांव भी मजदूरी करते हैं और सड़क का काम बंद होने के कारण फिलहाल छुट्टी पर हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version