हजारीबाग के सिलवार स्थित जगन्नाथ पहाड़ी मंदिर के पास मंगलवार की शाम करीब 5.30 बजे वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई. इनमें एक मंदिर के पुजारी विजय पांडेय का बेटा सुधांशु उर्फ धोनी (14 वर्ष) शामिल है. वह सिलवार का ही रहनेवाला था.दूसरे मृतक का नाम अरुण कुमार(15 वर्ष) है. उसके पिता अरुण कुमार हैं. वहीं दर्जनभर लोग घायल हो गए. सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दारू पेटो के भोला राणा(20 वर्ष), चुरचू आंगो के सोमर मुर्मू (18 वर्ष), सिंदूर के अजय कुमार(13 वर्ष), पेटो के आकाश वर्मा, प्रमिला देवी आदि शामिल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम सात बजे रथयात्रा की तैयारी थी. मंदिर के पास श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी. इसी बीच मंदिर के बगंल में बरगद पेड़ पर अचानक वज्रपात हुई और चारों ओर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में एंबुलेंस व अन्य वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से अस्पताल की दूरी करीब 10 किलोमीटर है. इधर अस्पताल में घायलों के आते ही अफरा-तफरी मच गई. हर कोई घायलों के सहयोग में लग गया. एक मृतक का नाम पता नहीं चल पाया है. उसके परिजन अस्पताल नहीं पहुंच पाए हैं. मेला स्थल पर छायी खुशियां दहशत और दु:ख में बदल गई.इधर सिलवार से दो किमी दूर मेरू में भी शाम छह बजे वज्रपात हुई. उसमें चार लोगों के घायल होने की सूचना है.