नई दिल्ली। केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञानमंत्री किरेन रिजिजू ने आज विश्व महासागर दिवस के मौके पर चेन्नई के बसंत नगर बीच पर समुद्र तट के सफाई कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि समुद्र तटों को साफ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

किरेन रिजिजू ने कहा कि हम न केवल समुद्र तटों को साफ करने के लिए एकत्र हुए हैं बल्कि इससे विश्व महासागर दिवस पर स्पष्ट संदेश भेजने की कोशिश कि गई है कि समुद्र तटों को साफ रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उल्लेखनीय है कि विश्व महासागर दिवस मनाने की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। हालांकि इसकी नींव साल 1992 में हुए पृथ्वी शिखर सम्मेलन में रखी जा चुकी थी, जहां ओशंस इंस्टीट्यूट ऑफ कनाडा और कनाडा के इंटरनेशनल सेंटर फॉर डेवलपमेंट द्वारा इस दिवस को मनाने का प्रस्ताव रखा गया था। इस दिवस को मनाने का मकसद, महासागरों को बचाने और उन तरीकों को इस्तेमाल करने पर जोर दिया जाना था, जिनसे महासागर के संसाधनों की कम से कम क्षति हो।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version