झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने लैब असिस्टेंट परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। वैसे तो यह संभावित तिथि ही है, लेकिन जेएसएससी सूत्रों के मुताबिक परीक्षा इसी समय ली जाएगी। जेएसएससी ने कहा है कि लैब असिस्टेंट की परीक्षा जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में ली जाएगी। इस परीक्षा के लिए राज्य के छह शहरों में परीक्षा केंद्र होंगे। ये शहर रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद तथा देवघर हैं। परीक्षा की तिथि क्या होगी इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा।
यहां होगी नियुक्ति
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से परीक्षा ली जाएगी। चयनीत उम्मीदवारों को राज्य के हाईस्कूलों में नियुक्त किया जाएगा। कुल पदों की संख्या 690 है। यह नियुक्तियां भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान विषय में की जाएगी। सभी विषयों में रिक्तियों की संख्या 230 है। ऐसा पहली बार हो रहा है, तब राज्य के पांच सौ से अधिक हाईस्कूलों में लैब असिस्टेंट की नियुक्ति की जा रही है। अब तक संबंधित विषय में प्रैक्टिकल क्लासेस के लिए विषय के शिक्षक ही जिम्मेवार थे। लैब असिस्टेंट की नियुक्ति होने के बाद स्कूलों में प्रैक्टिकल क्लासेस बढ़ जाएंगे।
उत्पाद सिपाही के लिए 10 जुलाई तक आवेदन
लैब असिस्टेंट नियुक्ति परीक्षा की संभावित तिथि घोषित करने के साथ ही आयोग ने झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 10 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। पहले इसकी तिथि 30 जून निर्धारित थी। इस परीक्षा के लिए एक जून से ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान 12 जुलाई की मध्य रात्रि तक कर सकते हैं। फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई निर्धारित की गई है। समर्पित ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन 16 से 18 जुलाई तक हो सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version