कठुआ । जहां एक तरफ श्री अमरनाथ जी यात्रा को लेकर यूटी सरकार यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रवेशद्वार लखनपुर में युद्ध स्तर पर काम कर रही है।वहीं दूसरी ओर यात्रियों के लिए लंगर व्यवस्था देने वाले संस्थाओं के ट्रक भी अब जम्मू कश्मीर में प्रवेश करना शुरू कर गए हैं।

सोमवार को जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर से 1 जुलाई से शुरू होने वाली श्री अमरनाथ जी यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए लंगर सेवा प्रदान करने वाली लंगर समितियों के ट्रक प्रवेश करना शुरू कर गए हैं। जम्मू कश्मीर का प्रवेश द्वार लखनपुर में बम बम भोले, जय शंकर के जयकारों से गूंज उठा। लंगर व्यवस्था को सुचारू करने के लिए समितियों के सदस्य में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से लंगर के ट्रकों को गंतव्य की ओर बढ़ने की अनुमति दी जा रही है।

बठिंडा से जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार पहुंचे शिव भोला शंकर वेलफेयर क्लब के सदस्यों ने बताया कि यह उनका 29वां भंडारा है और यह भंडारा हर वर्ष की तरह इस बार भी पवित्र गुफा पर लगाया जाएगा। पूरी यात्रा अवधि के दौरान उनका भंडारा जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से बाहरी प्रदेशों से लगातार लंगर समितियां सेवकों के साथ जम्मू कश्मीर में दाखिल हो रही हैं। यात्रा के विभिन्न मागोर्ं पर भंडारे लगाए जाएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version