अररिया। जिले के आरएस थाना क्षेत्र के धामा पंचायत अंतर्गत मटियारी गांव में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव में तेजाब से हमला कर दस युवकों को गंभीर रूप से झुलसा दिया गया, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है और गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

घटना की शुरुआत रंजीत यादव के घर पर स्मैक का नशा कर रहे युवकों से हुई। रंजीत ने उन्हें समझा-बुझाकर घर से निकाल दिया। लेकिन कुछ देर बाद नाराज युवकों ने रंजीत के भांजे की साइकिल तोड़ दी और गाली-गलौज करने लगे। मामला बिगड़ता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिस पर नशे में धुत युवक एक कमरे में बंद हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने कमरे में बंद युवकों पर तेजाब फेंक दिया, जिससे सभी झुलस गए।

झुलसे युवकों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से अररिया सदर अस्पताल और महादेव चौक स्थित निजी आंख अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई युवकों की आंखों में तेजाब जाने से उनकी दृष्टि जाने की आशंका जताई जा रही है।

घायलों में कुमोद यादव, पंकज यादव, रंजीत यादव, प्रेमसागर, सिंटू यादव, दीपक कुमार, नवीन कुमार, चंचला देवी, मुन्ना यादव और शिवनारायण यादव शामिल हैं। सभी घायल एक ही गांव के निवासी हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में जयप्रकाश यादव ने महेश साह, प्रभु साह, राजा साह, रवि साह और तीन अज्ञात लोगों को नामजद किया है।

एसपी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि सदर एसडीपीओ सुशील कुमार मामले की निगरानी कर रहे हैं। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता दी जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version